टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
घड़ीवाल आइजा के प्रदेश सर्रक्षक मनोमित
धाड़ीवाल आईजा के प्रदेश संरक्षक मनोनीत
रिपोर्ट धार जिला ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा
धार जिले के वरिष्ठ पत्रकार कुक्षी प्रेस क्लब के संरक्षक,स्वतंत्रत पत्रकार रमेश धाडीवाल को ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) मै मध्य प्रदेश इकाई का संरक्षक मनोनीत किया गया है, श्री धाडीवाल ने वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है, साथ ही सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी सक्रियता उल्लेखनीय रही है ,उनके मनोनयन पर इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां प्रेषित करी है।