दो चिकित्सक, 500 से अधिक मरीज कैसे होगा उपचार ?
रिपोर्ट मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आने ब्लॉक के लगभग 84 गांव के मरीज उपचार हेतु डग चिकित्सालय आते हैं , यहां लंबे समय से चिकित्सकों के रिक्त पद होने के समुचित उपचार नहीं करवा पा रहे हैं,
आपको बता दें कि कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग में प्रति दिन लगभग 500 से अधिक मरीज उपचार करवाने आते हैं, यहां , शिशु रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन तथा सर्जन के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं ,जिसके चलते सम्बंधित मरीजों को उज्जैन, इंदौर, कोटा, झालावाड़ में उपचार करवाने की मजबूरी बनी हुई है जिससे उनका समय एवं धन दोनों बर्बाद हो रहा है।
वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो से तीन चिकित्सक तैनात हैं जिसमें से भी एक चिकित्सक छुट्टी पर रहने से केवल दो चिकित्सक ही अपनी सेवाएं दे पा रहे हैं ऐसे में केवल दो चिकित्सक सैंकड़ों मरीजों का कैसे उपचार करेंगे ।
चिकित्सालय में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगने से घंटो लाइन में खड़े होना पड़ रहा है, डॉक्टरों की कमी के चलते ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास जैन को भी मरीजो को देखना पड़ा है,
डग चिकित्साल्य में रिक्त पदों पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नही होनी से क्षेत्र के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं ।
रामकरण जयसवाल ने बताया कि सोनोग्राफी कराने हेतु अस्पताल में एक माह से चक्कर लगा रहा हूं,मशीन कई महीनो से बंद हे,
विधानसभा मुख्यालय होते हुए भी हमे चिकित्सा सुविधाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है ,
चिकित्सालय में निःशुल्क सोनो ग्राफी का लाभ प्रसुताओं एवं अन्य सोनोग्राफी करवाने वाले मरीजों को नहीं मिल रहा है।