टॉप न्यूज़राज्य

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की पटवारी ने उड़ाई धज्जियां पटवारी के दुवर्यवहार से ग्रामीण परेशान

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की पटवारी ने उडाई धज्जिया पटवारी के दुर्व्यवहार से ग्रामीण परेशान

15 अगस्त को ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पटवारी को हटाने की शिकायत सरपंच महोदया से की गई।

सीएम हेल्पलाइन पर भी पटवारी की शिकायत की गई

रिपोर्ट भगवान मुजाल्दा धार (जिला ब्यूरो चीफ) -धार जिले की मनावर मुख्यमंत्री मोहन जी यादव ने भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सर्वप्रथम पटवारीयो को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर गांव के गरीब किसान तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए व जनता के साथ अपने व्यवहार के प्रति संवेदनशील रहने के लिए निर्देशित किया था लेकिन मुख्यमंत्री माननीय मोहन जी यादव के निर्देशन की धज्जियां पटवारी द्वारा किस प्रकार उड़ाई जा रही है यह ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से देखने को मिल रहा है मनावर तहसील के ग्राम गणपुर व सिरसी हल्का पटवारी विजय गाठे के द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार व अपने कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों ने 15 अगस्त को ग्राम सभा में सरपंच महोदय मंगलाबाई पांचाल से की गई ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी के द्वारा आए दिन गणपुर व सिरसी के ग्रामीणों व किसानो को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि पटवारी से जब भी किसी कार्य के संबंध में बात की जाती है तो ग्राम सिरसी का नक्शा नहीं होने की बात बोली जाती है ग्रामीणो ने कहा कि जब पटवारी के पास नक्शा नहीं है तो फिर स्वामित्व योजना में किस प्रकार सर्वे किया जा रहा है।

 

नियुक्ति होने के बाद से आज तक ग्राम सभा में उपस्थित नहीं हुआ पटवारी

 

ग्राम के फूलचंद जाट ने बताया कि गणपुर सिरसी हल्के में पटवारी की नियुक्ति होने के बाद से आज दिन तक पटवारी ग्राम सभा में नहीं आया है जब पटवारी विजय गाठे से पूछा गया तो वह बोलता है कि ग्राम सभा में मेरा क्या कार्य है। फूलचंद जाट ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में अपने मकान की रजिस्ट्री करवाना है लेकिन पटवारी द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है व रजिस्ट्री के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत मैंने सीएम हेल्पलाइन पर की है लेकिन मेरी सुनवाई आज तक नहीं हुई। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना की पटवारी द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है किसी भी ग्रामीण को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में अपने मकान के रजिस्ट्री के लिए पटवारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है।

 

*15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को भी पटवारी में अपने कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया*

 

15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर पटवारी द्वारा अपने कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया है और कार्यालय पर नियुक्ति से आज दिनांक तक अपना नाम व मोबाइल नंबर अंकित नहीं किया गया है ग्राम पंचायत सिरसी कार्यालय में भी 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित नहीं दी जाती है और कहा जाता है कि पंचायत में झंडा वंदन में आना मेरा कार्य नहीं है।

 

*पटवारी विजय गाठे का पंचायत के साथ भी समन्वय नहीं।*

 

ग्राम पंचायत के सदस्यों का कहना है कि पटवारी पंचायत के कार्यों में भी लापरवाही करता है ग्राम पंचायत सिरसी में ग्रामीणों को पेयजल के लिए कुआ निर्माण करने के लिए जब ग्राम पंचायत सरपंच पुत्र संजय पांचाल के द्वारा शासकीय भूमि का सीमांकन करने का आवेदन लगाया गया तो पटवारी द्वारा शासकीय भूमि के सीमांकन में भी लापरवाही बरतते हुए आवेदन कर्ता से हस्ताक्षर करवा कर बाद में सीमांकन करने की बात कर गुमराहा किया गया। व ग्राम पंचायत को कुएं के निर्माण के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं करवाई जिससे कुएं का कार्य अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

 

*मुख्यमंत्री पट्टा वितरण कार्य भी अधर में लटका*

 

भूमिहीन परिवारों को मुख्यमंत्री पट्टा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम सभा में ठहराव प्रस्ताव कर ग्राम के लगभग 40 से 50 परिवारों को जो चरनोई भूमि पर लगभग 30 40 साल से निवास कर रहे हैं ग्रामीणों को उक्त जमीन का आबादी घोषित करवा कर पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण कार्य किया जाना था किंतु विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव बीत जाने के एक वर्ष बाद तक आज दिनांक तक पट्टा वितरण कार्य नहीं किया गया है। और गांव में आज तक प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का पट्टा वितरण कार्य अधर मे लटका पड़ा है। स्वामीत्व योजना का नक्शा जबलपुर में अमान्य हो गया है ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी को अनुभव की कमी है किसी भी कार्य के लिए अन्य पटवारी का बार-बार सहयोग लिया जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पटवारी को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!