टॉप न्यूज़राज्य

मध्य भारत आदिवासी क्षेत्र में रेल लाइन निकालने का सपना अब होगा साकार

रीमध्य भारत आदिवासी क्षेत्र में रेल लाइन निकालने का सपना अब होगा साकार…..

देश को आजाद होने के समय क्षेत्र के पूर्वजों ने तत्कालीन रेल मंत्री और उप प्रधानमंत्री को लिखा था पत्र

रिपोर्ट


धार (जिला ब्यूरो भगवान मुजाल्दा) ‌‌-आलीराजपुर बड़वानी खरगोन जिले के आदिवासी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा रेल लाइन के सर्वे के लिए 2024 के बजट में 6 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है इसके बाद से निमाड़ क्षेत्र के इस आदिवासी क्षेत्र में रेल लाइन का आवागमन होने की उम्मीदें जगी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रस्ताव पर रेल लाइन के सर्वे के लिए राशि स्वीकृत की है जिस पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान क्षेत्रीय सांसद अनीता चौहान ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा की देश की आजादी के बाद से लगातार पत्र व्यवहार कर तत्कालीन उप प्रधानमंत्री कैलाश नाथ काटजू और रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री से हमारे क्षेत्र के पूर्वजों द्वारा पत्र व्यवहार किया गया था एवं इस क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की गई थी। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया की लगातार जनप्रतिनिधि द्वारा वर्तमान में मांग किए जाने पर रेल लाइन के लिए सर्वे हेतु केंद्र सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की है आगे जाकर जल्द ही इस क्षेत्र को रेल सेवा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने 1953 का पत्र बताते हुए कहा कि उस समय के हमारे क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा रेल लाइन के लिए जो समिति बनाई गई थी और जिस प्रकार का पत्र व्यवहार किया गया था वह यह दर्शाता है की 1953 में भी इस क्षेत्र में कितने जागरूक लोग रहते थे और उनके द्वारा देखा गया सपना आज जाकर के साकार हो रहा है।

यह थे 1953 में बनी समिति के सदस्य

कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक पत्र जारी करते हुए कहा की 1953 में बनी समिति में हरगोविंद भटनागर सरपंच नानपुर भीमजी mla अलीराजपुर बाबूलाल टवली कांग्रेस मंत्री समरथमल जैन मूलचंद वाणी बंसीलाल शर्मा कुक्षी के चापुलाल चौधरी दूर सिंह भाई डाबड़ी के केमत पटेल शेजगांव के भेरू बलवंत पटेल खरपाई सरपंच सेकड़िया भाई कदवाल के अमर सिंह पटेल खरकुवा के रतन सिंह पटेल पेमा पटेल अलीराजपुर से लक्ष्मी नारायण लालचंद टेलर नानपुर सहित अनेक लोगों ने समिति बनाकर उस समय तत्कालीन केंद्रीय सरकार को रेल लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया की उस समय की इस समिति द्वारा देखा गया यह सपना आज जाकर के साकार हो रहा है इस बात की खुशी हम सब लोगों को है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!