जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय पर्यटन प्रभारी बनने पर भव्य स्वागत।
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
झालावाड़ जिले के डग निवासी राजेंद्र जैन को जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय पर्यटन प्रभारी बनाए जाने पर जैन समाज सहित कस्बे वासियों ने बधाईयां देते हुए गणेश चोक पर शाम 5 बजे ग्राम पंचायत सरपंच राजेंद्र सिंह परिहार वार्डपंच एवं मां शारदे सांस्कृतिक मंच द्वारा साफा श्रीफल माल्यार्पण से भव्य स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।ज्ञात हो कि राजेंद्र जैन प्रधानाचार्य रहते हुए डग जैनश्वेतांबर सोशल ग्रुप के अध्यक्ष एवं दो वर्ष तक राजस्थान रीजन प्रभारी के पद पर कार्य करते रहे।जिन्होंने संस्था के माध्यम से 15000 निशुल्क व सफल मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाएं वही 5000 नाक कान गला हॉट बवासीर आदि ऑपरेशन भी निशुल्क करवाए।
जिनके कार्यों की सराहना करते हुए जैन श्वेतांबर के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राजेंद्र कुमार जैन को जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय पर्यटन प्रभारी नियुक्त किया गया।जिससे समाज सहित क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। मां शारदे संस्कृत सास्कृतिक मंच द्वारा जिला स्तर पर सुशिल जैनपत्रकार, व कायावर्णेश्वर महादेव की गाथा लिखने पर अब्दुल अलीम पत्रकार को उप खंड स्तर पर सम्मानित किया गया था जिनका मंच द्वारा माल्यार्पण व साफा बांधकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रेमी,अरुण अग्रवाल,मान सिंह सोनगरा,प्रकाश टेलर,वार्ड पंच मुकेश वर्मा,भग्गा लाल,अमित सोनी,सलामत खान रामलाल उमरवाल राममनोहर राठौर,सहित कई कार्यकर्ताओ द्वारा उज्वल भविष्य की कामना की गई।