रतलाम जिले की जावरा तहसील में आज 18 अगस्त को जनपद सदस्य राजेश भरवा के संरक्षक में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आकर्षक झांकियां और लोग नाचते गाते नजर आए जावरा नगर के शंकर मंदिर पर समापन हुआ और शोभायात्रा का हमारे जावरा नगर पालिका परिषद के पार्षद कन्हैया लाल हरा एवं पार्षद प्रतिनिधि पप्पू चरोदिया भी भी उपस्थित थे