चुना पत्थर खनिज नीलामी में ग्रामीणों की जमीनें नही जाने देगे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वीसी के माध्यम से ग्रामीणों से की चर्चा
धार जिला ब्यूरो- बाग जनपद पंचायत के ग्राम चिकापोटी, घोड़ा, चितावरा में हुई चूना पत्थर खनिज की नीलामी के संबंध में आज नेता प्रतिपक्ष व गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने शनिवार को ग्राम पंचायत टकारी के ग्राम चितावरा में ग्रामीणों से वीसी के माध्यम से चर्चा की। विधायक सिंघार के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस के नेता एवं जनपद के स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से मिलने उनके गांव पहुंचे। जहां विडियो कालिंग के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने ग्रामीणों से चर्चा की। विधायक ने ग्रामीणों से कहा की वे निश्चिंत रहे। ग्रामीणों की लड़ाई में वे सदैव उनके साथ हैं। किसी भी ग्रामीण की जमीन को जबरिया नीलाम नही होने दिया जाएगा। ग्रामीणों की जमीन को कोई नहीं छीन सकता है। इस मौके पर ग्राम सभा भी आयोजित करवाकर नीलामी के विरुद्ध ठहराव प्रस्ताव किया गया। कस्बा पटवारी अयूब खान, पंचायत सचिव भारतसिंह मोरी को भी इस संबंध में निर्देशित किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झंवर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भारतसिंह मंडलोई, जाफर मेव, राज मालानी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि पुर्व में भी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चुना पत्थर की खोज के लिए अपनी जमीनों को छलनी होता देख ग्रामीणों ने बड़ा आक्रोष करते हुए मशीन को वहां नहीं चलने दी ओर आपरेटर को मशीन लेकर वहां से भागना पड़ा ग्रामीणों का कहना था की यहां अगर सिमेंट फेक्ट्री डल गई तो हमारी जमीनें बंजर हो जाएगी साथ ही इसके उड़ने वाले डस्ट से गंभीर बिमारी का खतरा हम ग्रामीण ओर बच्चो को रहेगा तो हम यहां इस सिमेंट फेक्ट्री को नहीं डलने देंगे जिसके लिए हमै चाहे जो करना पड़े उसी हक अधिकार की आवाज बने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ओर ग्रामीणों से वीसी के माध्यम से चर्चा की व उन्हे विश्वास दिलाया की आपकी जमीनों को नीलामी नहीं होने दैगे । मे आपकी लड़ाई लड़ता हु ओर लड़ता रहुगा