राज्य
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कपिल मुनि धाम कोलायत बीकानेर बारिश के कारण तलाब के उपर तक पानी भर चुका है
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कपिल मुनि धाम कोलायत बीकानेर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ माना जाता है यहां पिछले सात आठ दिनों से लगातार तेज बारिश के कारण पूरा तालाब के ऊपर तक पानी भर चुका है और श्रद्धालुओं के लिए आगे जाने की परमिशन भी नहीं है क्योंकि ज्यादा पानी होने के कारण कई दिनों से मंदिर भी बंद है आप लाइव तस्वीरें के माध्यम से देख सकते हैं की पानी तालाब से दो-तीन फीट ऊपर तक भर चुका है
कोलायत क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण पानी यहां पर ज्यादातर इकट्ठा हो गया
ब्यूरो रिपोर्ट सुपर बीकानेर न्यूज़