राज्य
गुजरात में 15000 ओपीडी 2500 से ज्यादा ऑपरेशन रद्द
गुजरात में 15000 ओपीडी, 2500 से ज्यादा ऑपरेशन रद्द
रिपोर्ट तबस्सुम लखारा
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध में अहमदाबाद के 1500 से अधिक निजी अस्पताल हड़ताल पर चले गये. जिससे करीब 15 हजार ओपीडी रहती है। और दो हजार से अधिक नियोजित सर्जरी रद्द कर दी गईं। आज (18 अगस्त) से निजी अस्पतालों में ओपीडी-इलाज सामान्य रूप से शुरू होगा। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी होती है. और परिचालन 40 प्रतिशत से अधिक कम हो गया। महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में डॉक्टर सड़कों पर उतर आये.