रक्षाबंधन पर्व पर जिला जेल झाबुआ में परिरूद्ध बंदी भाईयों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने हेतु प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक की अनुमति रहेगी
झाबुआ 17 अगस्त, 2024। 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन पर्व पर जिला जेल झाबुआ में परिरूद्ध बंदी भाईयों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने हेतु दी जाने वाली प्रत्यक्ष मुलाकात के संबंध में मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग भोपाल एवं जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर जिला जेल झाबुआ में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों द्वारा जेल के अन्दर प्रत्यक्ष रूप से राखी बंधवाने की व्यवस्था की गई है।
जिला जेल झाबुआ में परिरूद्ध बंदियों की बहने रक्षाबंधन पर अपने साथ रक्षासूत्र, कुमकुम एवं 100 ग्राम मिठाई ले जाने की अनुमति रहेगी। रक्षाबंधन पर राखी बांधने का समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा।