स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारी कर्मचारी हुए पुरस्कृत
फील्ड में कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने की पहल की गयी
किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन में फील्ड में जुटे हुए लोगो की मेहनत आवश्यक होती है- कलेक्टर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
कलेक्टर नेहा मीना ने बताया इस वर्ष से प्रशासन द्वारा फिल्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत कर भविष्य मे और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन में फील्ड में जुटे हुए लोगो की मेहनत आवश्यक होती है और हमारे द्वारा इस बार पुरस्कृत करने मे प्रशासन को अन्तिम कड़ी को भी जोड़ा गया है।
पुरस्कारो की श्रेणी में बड़ी संख्या में एएनएम, आंगवाड़ी कार्यकताओं, सीएचओ, पटवारी एवं अन्य का नाम है जो भविष्य में कार्य करने को प्रोत्साहित करेंगे।