सिलेहगड झिकड़िया में विद्यालय क्रमोन्नत करने के लिए भुवानीमंडी प्रधान को सोपा ज्ञापन
सिलेहगड के झिकड़िया में विद्यालय क्रमोन्नत करने के लिए भवानीमंडी प्रधान को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट मोहम्मद इस्लाम
ग ग्राम पंचायत सिलेहगढ के ग्राम झिकड़िया के प्रतिनिधि मण्डल ने आज अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने हेतु भवानी मंडी प्रधान सुल्तानसिंह चौहान से उनके आवास पर जाकर भेंट की तथा विद्यालय क्रमोन्नत का विषय रखा। झिकड़िया निवासी मुकंद लाल कीर ने बताया कि ग्राम पंचायत सिलेहगढ़ के ग्राम झिकड़िया, कोचरिया खेड़ी तथा देवगिरी तीनों गांव पास पास में है तथा तीनों ही गांवों में प्राथमिक विद्यालय संचालित है। कक्षा 5 के बाद तीनो गांवों से लगभग 40 बच्चे हर साल कक्षा 6 के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलेहगढ़ में प्रवेश लेते है जो की 4 किलो मीटर दूर है , दूरी अधिक होने के कारण कई विद्यार्थी सत्र के बीच में ही विद्यालय छोड़ देते है जिनसे उनकी उच्च शिक्षा अधूरी ही रह जाती है । छात्राओं को भी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विध्यालय क्रमोन्नत करवाने हेतु आज प्रधान को उनके आवास गुराडिया जोगा जाकर प्रार्थना पत्र सौंपा और विद्यालय को क्रमोन्नत करवानी की मांग की। इस मौके पर झिकड़िया से आए हुए विक्रम सिंह , बाहदुर सिंह,बने सिंह, केलाश केवट , अजय केवट, दिलीप सिंह , जसवंत सिंह , विक्रम सिंह ,महेंद्र सिंह ,विक्रम किर आदि उपस्थित रहे।