Uncategorized
शेयर बाजार में निवेश करने वाले सावधान
शेयर बाजार में निवेश करने वाले सावधान!
शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच गांधीनगर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील को महंगा पड़ गया। एक वकील को व्हाट्सएप संदेश भेजकर मरगबाज इसामे ने रुपये प्राप्त किए। गांधीनगर रेंज साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 68 लाख 12 हजार का चूना लगाने का मामला दर्ज किया गया है. वकील ने पहले ही 68. 12 लाख से ज्यादा का निवेश कर रखा था. निकासी की प्रक्रिया के दौरान राशि नहीं निकाली गई।