टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
पिपलियामंडी नगर में भारत बंद का दिखा असर
रिपोर्ट अब्दुल सलीम
पिपलियामंडी नगर में भारत बंद का दिखा असर, नगर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात, थाना एवं चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल द्वारा भ्रमण जारी, अनुसूचितजाती एवं अनुसूचित जन जाती समिति पिपलियामंडी द्वारा दुकाने बंद रख कर समर्थन करने वाले व्यापारियों का गुलाब का फुल भेंट कर किया जा रहा सम्मान।