प्रतिभाओं का सम्मान
ओ
म.प्र.आँचलिक पत्रकार संघ एवं एकलव्य सामाजिक संगठन द्धारा अपने सदस्यों के जन्मोत्सव कार्यक्रम मे बाग क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
धार ( जिला ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा ) जनपद बाग मे स्वच्छता अभियान की प्रमुख श्रीमती माजेदा खान को आजादी की 78 वी वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय पर अपने कार्यक्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने एस.पी.धार तथा धार विधायक की उपस्थिति मे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।उनकी इस उपलब्धि पर बाग के सामाजिक संगठनों ने भी माजेदा खान द्धारा जनपद बाग का नाम व काम सर्वोच्च पायदान पर लाने के लिये फुलमालाओं के साथ शाल ओढ़ाकर शील्ड देकर सम्मानित किया।इस समारोह के मुख्य अतिथि सी.बी.एम.ओ. डा. वर्माजी थे। इसी कार्यक्रम मे बाग के वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर परिहार को धार जिले के राजपूत समाज संगठन ने उन्हें जिला मीडिया प्रतिनिधि नियुक्त करने पर सम्मानित किया गया।उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने परिहार को फुलमालाओं से लादकर भारी प्रसन्नता व्यक्त कर राजपूत समाज संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार माना।इस अवसर पर संगठन के मदन काबरा दिनेश झंवर संजय देपाले चयन जैन राहुल राठौर आदि इष्ट मित्र।