ईमाम हुसैन की शहादत की, याद में, खिचड़ा बनाकर लंगर खिलाया गया ,
मोहम्मद इस्लाम की रिपोर्ट
डग= हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में हुसैन कमेटी द्वारा मोहल्ला मेहंदीपुर के इमाम बारे में खिचड़ा बनाया गया , सभी मोमिनों को लंगर खिलाया गया, हुसैन कमेटी के शाहरुख खान यकीन खान , फययूम खान, अमजद खान, शकील मुल्तानी, सिक्षद्दीक मुल्तानी, रहीम मुल्तानी, राजा खान, शेख राजा ,मांगो मुल्तानी, फिरोज खान, हनीफ उस्ताद, सानू खान, की टीम द्वारा खिचड़ा बनाया गया ,वहीं मंगलवार को असर की नमाज बात खंडार मोहल्ले से ताजिया निकले जो मेहं दीपुरा, सात इमलियों की गली, सैयद वाडी, नीम चौक, गणेश चौक पर रात्रि मुकाम रहेगा,, वहां से बुधवार को 12:00 बजे मोहर्रम उठाए जाएंगे जो होली ढड़ा, बुधावारियां गेट बस स्टैंड पचेंगे, वहा से कर्बला के लिए रवाना होंगे मशहूर बेड द्वारा इमाम हुसैन की शहादत की याद में मसीहा पडेगे