बंगाली झोला छाप के यंहा मिला बड़ी मात्रा मे दवाइयो का जखीरा एक्षपायरी डेट की भी बड़ी मात्रा मे दवाइयां जप्त
धार -जिला ब्यूरो भगवान मुजाल्दा-
धार जिले के कुक्षी तहसील के निसरपुर ब्लाक अंतर्गत खंडवा बड़ोदा मार्ग स्थित ग्राम पिपलिया मे वर्षो से संचालित कादरी शिफा खाना नाम के क्लिनिक पर अचानक आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के साथ छापा मारा जहाँ इतनी बड़ी मात्रा मे आयर्वेदिक दवाओं और दवाइयां बनाने के उपयोग मे लाइ जाने वाले खाली कप्सूल तथा बिना किसी कंपनी के लेबल के सेकड़ो की संख्या मे दवाई के डिब्बे जप्त किए
बता दे की कादरी शिफा खाना नाम के फर्जी आयुर्वेदिक क्लिनिक के साथ क्लिनिक संचालक आलिम कादरी पिछले कई वर्षो से गरीब आदिवासियों को झाड़ फूँक के नाम पर भुत प्रेत बाधा निः संतानता खोया प्यार दिलाना प्यार मे मिले धोखे आदि कई प्रकार के निराकरण के दावे के साथ गरीब आदिवासी लोगों को अपने पाखंड के जाल मे फंसाकार इलाज के नाम पर अच्छा खासा नेटवर्क बना रखा था जानकारी के मुताबिक सेकड़ो की संख्या मे धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ जिले के आदिवासी बीमारियो के साथ भुत प्रेत बाधा के लिए इलाज कराने आते हैं जिसकी सूचना पर आज एक साथ चार विभागों ने पिपल्या पर छापेमार कार्यवाही की जिसमें बड़ी मात्रा में आर्युवेदिक एक्सपायरी की दवाओं के साथ दवाई बनाने की खाली कैप्सूल बरामद की अब देखना है कि आखिर इस कार्यवाही के बाद झोलाछाप डॉक्टरों पर इसका क्या असर होता हैं या फिर अपनी दुकानदारी चलाते रहेंगे