अहमदाबाद में छात्र डॉक्टर हड़ताल पर
कोलकाता रेप-हत्या मामले को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों के डॉक्टर आज हड़ताल पर चले गये हैं. इस बीच, अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और वार्ड सेवाएं बंद हैं। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वे सिर्फ आपातकालीन सेवाओं में ही काम करेंगे. अहमदाबाद सिविल में 750 छात्र डॉक्टर हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की है. डॉक्टरों की मांग है कि आरोपियों को जल्द सजा दी जाए.