पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू
झाबुआ 16 अगस्त, 2024। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2024 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता जिले के उन क्षेत्रों में जहां उप चुनाव होने है वहां तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी।
इन क्षेत्रों में जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत कलाखुंट में वार्ड क्रमांक 2 एवं 18, जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत खेडा में वार्ड क्रमांक 8, ग्राम पंचायत झुमका में वार्ड क्रमांक 10 एवं ग्राम पंचायत सागिया में वार्ड क्रमांक 13, जनपद पंचायत पेटलावद की सम्पूर्ण ग्राम पंचायत गोदडिया, ग्राम पंचायत मातापाडा में वार्ड क्रमांक 10, जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत परवाडा में वार्ड क्रमांक 6 , ग्राम पंचायत नारेला में वार्ड क्रमांक 10, ग्राम पंचायत घुमड़ीया में वार्ड क्रमांक 6, ग्राम पंचायत नहारपुरा में वार्ड क्रमांक 12, ग्राम पंचायत मियाटी में वार्ड क्रमांक 9, ग्राम पंचायत हैडावा में वार्ड क्रमांक 10, जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत तोरनिया में वार्ड क्रमांक 13, ग्राम पंचायत मालखंडवी में वार्ड क्रमांक 7, ग्राम पंचायत रम्भापुर में वार्ड क्रमांक 5, ग्राम पंचायत कुन्दनपुर में वार्ड क्रमांक 19 सम्मिलित है, इस प्रकार कुल 01 सरपंच एवं 16 पंच के चुनाव होने है।